कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट
धार के रिंगनोद गांव में अवैध शराब से भरे आयशर वाहन को पुलिस ने जब्त किया। वाहन के पिछले हिस्से को तिरपाल से बांधकर, शराब की पेटियां छुपाई गईं थी। एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की है। वहीं, चौकी प्रभारी उनि जगदीश निनामा के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक वाहन गुजरात की तरफ अवैध शराब लेकर जा रहा है।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेड्स लगाए और वाहन को रोका। पुलिस ने तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो अंदर शराब की पेटियां मिली। चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहन में कुल 715 पेटी बीयर थी।
इनकी कीमत 22 लाख 16 हजार 500 रुपए है। साथ ही वाहन की कीमत 9 लाख रुपए है। पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया। उसका का नाम दिलीप (23) है, वह अलीराजपुर का रहने वाला है। दिलीप ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि अलीराजपुर के चत्तर ने उससे कहा था कि एक आयशर वाहन राजगढ बाईपास पर उसे दिया जाएगा, जिसे गुजरात लेकर जाना है। पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि चत्तर इलाके का बड़ा ब्लैकर है। वह शराब ठेकेदारों से पेटियां लेकर अलीराजपुर से गुजरात तक सप्लाई करने का काम करता है।