कबीर मिशन समाचार।
नीमच। श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमीत तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पी. एस. परस्ते के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में थाना बधाना पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दो लाख रुपये मूल्य की 02 किलो मादक पदार्थ अफीम मय आयशर ट्रक के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई।
थाना बघाना पर तैनात सउनि कैलाश सोलंकी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई सूचना पर से हवाईपटटी धामनिया रोड पर घेराबंदी कर मुताबिक सूचना के आरोपी भवराराम पिता किशनाराम जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम बामणी दण्ड थाना सिणधरी जिला बाडमेर राजस्थान के कब्जे से दो किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ अफीम मय आयशर ट्रक आरजे 39/जी. ए5578 के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से जप्तशुदा मादक पदार्थ के संबंध मे पुछताछ जारी है।
कार्यवाही में सराहानीय भूमिका उक्त कार्यवाही में सउनि कैलाश सौलकी एवं हमराह बल की अहम भूमिका रही।