दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 09.10.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि निदान के कुआं कोल्ड फैक्ट्री के पीछे एक सफेद रंग की कार बिना नंबर की खड़ी है। जिसमें देसी शराब भरी हुई है।
मुखबिर की सूचना पर से निदान का कुआं कोल्ड फैक्ट्री के पीछे पहुंचा तो देखा गली में एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार खड़ी दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर कार छोड़कर भाग गया। जिसके बारे में आसपास रहने बाले लोगो व साक्षीयो से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया कि उक्त भागा हुआ व्यक्ति अतुल प्रजापति निवासी सेवड़ा चुंगी का था।आरोपी को जल्द ही पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।
बाद समक्ष पंचान कार को चेक किया तो कार में देशी प्लेन शराब की 19 पेटीया रखी पाई गई जिन्हें खोलकर चेक किया तो प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के करीबन 171 लीटर कीमती 57,000/- रूपये की होना पाई गई।
उक्त शराब को तथा एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार को समक्ष पंचान जप्त कर आरोपी अतुल प्रजापति के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्राप्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में –निरीक्षक सुनील बनेरिया थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य, प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजावत, आरक्षक जितेंद्र गोयल, आरक्षक अतेंद्र रावत, आरक्षक अमित कुमार, आरक्षक राजकुमार परिहार, प्रधान आरक्षक चालक दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।