दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया दिनाँक 18/08/22 को फरियादिया बन्दना तिवारी पत्नी अमित तिवारी निवासी बुन्देला कालोनी दतिया के द्वारा फर्जी व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री करने के सम्बंध में आवेदन दिया था उक्त आवेदन की जांच पर से आरोपीगण दशरथ लोधी निवासी ग्राम फुलरा, गोटीराम गुर्जर निवासी सेरसा, अनिल भाष्कर निवासी इकारा, राजेन्द्र अहिरवार निवासी इकारा, कोमेस दोहरे निवासी ग्राम भरौली, संजीव उर्फ संजू कुशवाह (फर्जी मुकेश) निवासी ग्राम सालोन–ए, गिरीश श्रीवास्तव निवासी गुरुनानक कालोनी दतिया के विरूद्ध जुर्म धारा 419, 420, 467, 468, 471 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त अपराध सदर की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेन्द्र मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्ग दर्शन में दिनाँक 09/07/2024 को गिरफ्तार कर जेआर पर पेश किया गया जो न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया है।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, उनि आकाश संसिया, प्र.आर. 30 ज्ञानेन्द्र शर्मा, आर.349 कमलेश नागर, आर.316 सोनपाल गोस्वामी, आर. 626 जसवंत सिंह, आर. 819 अनिल बाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही।