कुशल जैन पत्रकार कबीर मिशन
थाना प्रभारी उमरी रविन्द्र शर्मा ने दलबल के साथ में आज कस्बा उमरी में किया भ्रमण
भ्रमण के दौरान रोड पर खड़े वाहनों को रोड के नीचे व्यवस्थित खड़ा कराया
रोड पर खड़े हाथ ठेले वालों को समझाईश देकर रोड के नीचे व्यवस्थित खड़ा करा ,रोड पर यातायात को सुगम कराया गया
दुकानों के बाहर व्यापारीयो द्वारा अस्त-व्यस्त तरीके से रख दिए गए सामान को दुकान के अंदर कराया भारी वाहन चालकों को कस्बे से गुजरते समय कम स्पीड से चलने की हिदायत दी, पालन न करने में चालानी कार्यवाही करने की बात कही व्यापारियों से तथा हाथ ठेले वालों से संवाद कर रोड पर सामान ना रखने तथा रोड पर हाथ ठेला न खड़ा करने हेतु सभी से अनुरोध किया गया