कबीर मिशन समाचार पत्र-शाजापुर मांगीलाल भिलाला तहसील संवाददाता शाजापुर
जिला शाजापुर – प्रदेश में पुलिसकर्मियों को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की सीएम की घोषणा के बाद शाजापुर जिले में भी सोमवार से इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।रात्रि ड्यूटी के बाद पूरे 24 घंटे का अवकाश रहेगा और अगले कार्यदिवस पर सुबह नौ बजे आमद देनी होगी।
अवकाश अवधि में कोई भी जिले से बाहर नहीं जाएगा। साप्ताहिक अवकाश देने के लिए पुलिस विभाग ने रोस्टर तैयार कर लिया है।जिले में करीब 900 पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। रोस्टर के अनुसार 70 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को रोजाना अवकाश दिया जाएगा, जिससे विभाग का काम भी सुचारु रूप से हो सकें। पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल।आज से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना प्रारंभ होगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा रोस्टर तैयार कर लिया गया है और पुलिसकर्मियों को अवकाश देना शुरू कर दिया।
इसको लेकर जिले में भी पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है।यातायात प्रभारी रवि वर्मा ने बताया सीएम की घोषणा के बाद पुलिस मुख्यालय से निर्देश के पालन में तुरंत पुलिस अधीक्षक ने रोस्टर जारी करवाया है और जल्दी ही पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलने लगेगा। उसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों में बेहद खुशी का माहौल है अब वे अपने परिवार को अधिक समय दे पाएंगे और नौकरी के तनाव से भी मुक्त हो पाएंगे ।
शाजापुर जिले में पुलिसकर्मियों को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत की जा रही है। हर दिन के हिसाब से रोस्टर तैयार कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिसकर्मियों को सूचना दे दी गई है।सोमवार को उज्जैन में महाकाल की सवारी में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है, इसलिए आज ज्यादा लोगों को अवकाश नहीं दिया। अब रोजाना 70 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। – यशपाल सिंह राजपूत, एसपी शाजापुर