कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
ग्राम भारती जिला गरोठ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बरखेड़ा लोया में संजा बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
जिसमें कक्षा चतुर्थ से अष्टमी तक कि बहिनों के द्वारा अनाज के दाने, फूल, हल्दी, कुमकुम से संजा की सजावट की गई।
हमारी भारतीय संस्कृति जीवित रहे ऐसा संदेश बहिनों के द्वारा दिया गया।
निर्णायक की भूमिका सुश्री अंजली ग्वाला दीदी, सुश्री संगीता ग्वाला दीदी के रूप में निभाई गई। उक्त कार्यक्रम श्री गंगा प्रसाद जी व्यास (प्रधानाचार्य महोदय), श्रीमती राधा सोलंकी दीदी (प्रांत सहसंयोजिका) के द्वारा किया गया।
समस्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख महेश राठौड़ के द्वारा दी गई।
More Stories
अब सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को नहीं होगी LLB डिग्री की जरुरत
मध्यप्रदेश में पत्रकारों के भाव’1 रुपए.50 पैसे.30 पैसे 20 पैसे औऱ 10 पैसे।
थाना जावर पुलिस द्वारा तीन स्थाई वारंटी व चार गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की