दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।दतिया के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ दतिया के प्राचार्य/प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल का पुनः एक बार सदस्य नियुक्त किए गया ।
श्री मनोज गुप्ता जी को पुनः एक बार सदस्य नियुक्त किए जाने पर श्री करण सिंह परिहार (म.प्र. शिक्षक संघ प्रादेशिक सचिव) श्री शैलेश खरे (प्रादेशिक प्रशिक्षण प्रभारी म.प्र. शिक्षक संघ), श्री राजेश पैकरा (म.प्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष), श्री राजीव लोचन शर्मा (म.प्र. शिक्षक संघ जिला सचिव) एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा उनको श्रीफल भेंट कर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्राचार्य श्री मनोज गुप्ता जी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल ने मुझे पुनः जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको मैं अपने अनुभव एवं पूर्णता: निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा तथा उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि एमपीबीएसई, मध्य प्रदेश सरकार का एक संगठन है, जो राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली के नीति संबंधी, प्रशासनिक, संज्ञानात्मक और बौद्धिक दिशा को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है।
यह मध्य प्रदेश राज्य में माध्यमिक शिक्षा प्रणाली को विनियमित और निगरानी करता है। यह विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित और नियंत्रित करता है, जिसमें पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमों का निर्धारण, परीक्षा आयोजित करना, महाविद्यालयों के साथ संबद्धता प्रदान करना आदि शामिल है।
एमपीबीएसई अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए दिशा, समर्थन और नेतृत्व प्रदान करती है। इस अवसर पर श्री विनोद पुरोहित, श्री राम गोपाल शर्मा, श्री संजीव साहू, श्री धीरज पटेरिया श्री सुरेश यादव,श्री अमित शर्मा श्री राहुल गुप्ता,श्री जगदीश कुशवाहा श्री वैभव लिटौरिया श्री अरविंद
अवस्थी, श्री कृष्णकांत गुप्ता श्री नीरज शर्मा, श्रीमती गौरा दुबे, श्रीमती कामिनी सिंह तोमर, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा रानी श्रीवास्तव, श्रीमती मनीषा दिसोरिया,कु. शालू सिंह बैस सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।