मंडला। मप्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है और कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। प्रियंका गांधी लगातार आदिवासी क्षेत्रों में ही अपनी सभा कर रही है। इसके पहले उन्होंने धार जिले में अपनी सभा आयोजित कि थी। क्या प्रियंका गांधी को आदिवासी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है? साथ ही घोषणा भी केवल प्रियंका गांधी ही कर रही है। कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इन सब में पढ़ो और पढ़ाओ योजना पर भी बात की है जिसमें विद्यार्थियों को कक्षा के अनुसार एक नियम राशि दी जाएगी।
1- किसानों का कर्ज माफ
2- 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ
3- पुरानी पेंशन मिलेगी
5- 500 रूपए में गैस सिलेंडर
6- महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
7- 5 हॉर्स पॉवर का सिंचाई बिल मुफ्त
8- पिछड़ों को 27% आरक्षण
9- जाति जनगणना होगी
10- 50% से अधिक आदिवासी आबादी वाले इलाको में 6वीं अनुसूची लागू होगी
11- SC-ST वर्ग के खाली पदों को भरा जाएगा
12- PM आवास योजना के तहत गांवों में भी शहरी इलाकों जितनी सहायता राशि
13- ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को हर महीने 500 रुपए, कक्षा 9 से 10 तक 1,000 रुपए, कक्षा 11 से 12 तक 1,500 रुपए स्कॉलरशिप मिलेगी।