पवन जाटव/कबीर मिशन समाचार पत्र । थाना खिलचीपुर जिला – राजगढ़
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के निर्देशन में एस डी ओपी खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खिलचीपुर निरी.रवीन्द्र चावरिया के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा सूचना पर से ग्राम हालाहेडी का रामलाल दांगी निवासी हालाहेडी का उसके घर के पास ही आम रोड किनारे दो प्लास्टिक की 40-40 लीटर की केन एक हरे रंग की एक सफेद रंग की जिसमें हाथ भट्टी की कच्ची शराब रखे हुये है, शायद कहीं बेचने के उद्देश्य से ले जाने वाला है।
सूचना पर ग्राम हालाहेडी पहुंचकर मूखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति घर के पास रोड किनारे एक हरे रंग की एक सफेद रंग की 40-40 लीटर की केन लिये हुए बैठा दिखा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ना चाहा तो वह भगने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामलाल दांगी उम्र 55 साल निवासी हालाहेडी का होना बताया। पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया।
केनो का ढक्कन खुलवाकर हमराह स्टाप व पंचाग को चखाया व सुँघाया तो जिन्होने हाथ भट्टी की देशी कच्ची शराब होना बताया जिनमें 40-40 लीटर कुल 80 लीटर शराब किमती 12000/- रुपये की होना पाई गयी आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तारी पत्रक तैयार कर गिरफ्तारी की गई व बाद आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द क्रमांक 461/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र चावरिया, उनि लीला शंकर भाटी, प्रआर रमेशचन्द्र, प्रआर लोकेन्द्र हाडा, सैनिक दिलीप तिवारी, सैनिक भगवानसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही