प्रेस नोट
मध्यप्रदेश पुलिस में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस
महानिदेशक महोदय ने पूरे प्रदेश की पुलिस लाइंस, प्रशिक्षण केंद्रों एवं विसबल वाहिनियों में अधिकाधिक स्टाफ को ध्यान के लिए उपस्थित
रहने के निर्देश दिए थे।पुलिस लाइन सीहोर में संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा ध्यान और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाया गया है। पुलिस बल में लगातार कार्य की परिस्थितियों से उपजे तनाव में ध्यान के माध्यम से अवसाद/तनाव
प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचितता, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मकता जैसे गुणों का विकास करना संभव है।विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में
समस्त स्टाफ एवं श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक हर्षित पुरोहित ने ध्यान कराया और ध्यान के लाभ बताये ध्यान सत्र का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था एवं भारतीय योग संघ के संयुक्त तत्वावध्यान में आयोजित किया गया जिसमें हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक श्री
हर्षित पुरोहित, श्रीमती रीता बग्गा, नेहा पुरोहित सहित अन्य प्रशिक्षक ने ध्यान शिविर में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, डीएसपी विजय अंभोरे, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा ,रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव सहित थाना प्रभारी दोराहा,
इछावर, कोतवाली, सिद्धिकगंज,अहमदपुर, बिलकिसगंज, पार्वती एवं जिले के पुलिस थानों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय,रक्षित केंद्र
के लगभग 200 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया गया ।