मंदसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र भुवनेश्वर बोरना
सप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने अधीक्षक भू अभिलेख को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी तीन दिवस में उन सभी लोगों को राहत प्रदान करें जिनका बाढ़ के दौरान घर गिरे एवं जन, धन की हानि हुई।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग सड़कों को तुरंत ठीक करें। बाढ़ एवं अतिवृष्टि से सड़कों की स्थिति खस्ताहाल हुए हैं। उनको तुरंत ठीक करें। जिससे आवागमन में लोगों को बाधा उत्पन्न ना हो। इसके साथ ही सभी रास्ते तुरंत चालू करें।कृषि विभाग किसानों को किसी प्रकार की खाद की समस्या को उत्पन्न ना होने दें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में किसानों को अधिक से अधिक राहत प्रदान करें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए किसान संपर्क कर रहे हैं, अगर संपर्क नहीं हो पा रहा है, तो उन्हें तुरंत वैकल्पिक नंबर प्रदान करें। जिससे किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सके। एमपीआरडीसी विभाग एमआईटी चौराहे पर तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाएं। पीआईयू विभाग शिवना शुद्धिकरण के संबंध में प्रत्येक कार्य की अलग-अलग स्लाइड बनाकर प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ, अपर कलेक्टर श्री वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।