कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, पुलिस विभाग द्वारा “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रविवार 3 फरवरी को दतिया के धीरपुरl थाना क्षेत्र में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्या जानी और निराकरण के लिए आश्वासन दिया,पुलिस और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए जनसंवाद का आयोजन किया गया
इस आयोजन में जनता पुलिस पर विश्वास कैसे करें,जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा सके आदि विषयों को लेकर धीरपुरा थाना प्रभारी ऋचा दंडोतिया द्वारा जनसंवाद का आयोजन किया गया, थाना प्रभारी ऋचा दंडोतिया ने कहा कि देखने में आया कि नशे के मामले बढ़े है. जिस पर पुलिस के साथ-साथ अभिभावकों को भी चिंता करनी चाहिए. जिससे इस पर रोक लगाया जा सके. पुलिस और आम जनात कोशिश करें कि हमारे गांव के साथ-साथ आसपास के लोग नशा से दूर रहें,
थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए, लोग सीधे प्रत्यक्ष रूप से जुड़े, इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में अवगत कराया, उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई भी समस्या आती है तो इन नंबर पर सूचना दे सकते है, ताकि आपको तुरंत ही सुरक्षा मिल सके, नवागत एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनसंवाद आयोजित किया गया, जनसंवाद कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक और पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा.
इसी दौरान नवागत एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनसंवाद आयोजित डीपार थाना प्रभारी भास्कर,थरेट थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर, भगुवापुरा थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर, उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर, गोदान थाना प्रभारीअनफासुल हसन, जिगना थाना प्रभारी नीरज कुमार, बसई थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा आदि थाना प्रभारियों ने थाना क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमें सीधी थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता,शिक्षाविद आदि, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों, जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि आमंत्रित किए गए थे थाना परिसर में आयोजित “पुलिस जनसंवाद” में आमंत्रित गणमान्य नागरिकों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण,पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये गए तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारें में उन्हें अवगत कराया गया।
“पुलिस जनसंवाद” के माध्यम से समस्याओं तथा सुझाव पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है,इसकी जानकारी भी उपस्थित हुये गणमान्य नागरिकों को दी गई।साथ ही निवास क्षेत्र में सुरक्षा के वातावरण पर चर्चा एवम समाधान के बारे में चर्चा एवम जनता की पुलिस से अपेक्षा सुरक्षा संबंधित समस्या एवं निराकरण का रोडमैप जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई।