कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
जिसका लाइव प्रसारण भाजपा कार्यालय पर देखा गया
गरोठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार के कई द्वारा हुई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों के साथ जनसंवाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21000 करोड़ से अधिक 11वीं क़िस्त का हस्तांतरण शिमला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब कल्याण सम्मेलन में किया गया ।
जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन हुआ जिसका सीधा प्रसारण भाजपा कार्यालय गरोठ में नगर के गणमान्य नागरिकों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा देखा गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र जैन धीरज पाटीदार प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा सुनील महाबली पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार नारायण सिंह सिसोदिया भगवान सिंह चंद्रावत अशोक पहलवान दिनेश मालवीय विनोद ग्वाला जगदीश ग्वाला दिनेश पवार मीडिया प्रभारी महेश मालवीय राहुल पाटीदार गोकुल सिंह चौहान कमलेश गुर्जर सहित नगर परिषद के कर्मचारी अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने रखी अपनी दावेदारी—-
गरोठ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय गरोठ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई इस अवसर पर धीरज पाटीदार प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा सुनील महाबली पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष के द्वारा जिला पंचायत वार्ड एवं जनपद पंचायत के वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव लड़ने के लिए अपनी अपनी अलग-अलग दावेदारी रखी गई।
प्रभारीयो के द्वारा प्रत्याशियों से अलग अलग कमरे में बुलाकर चर्चा की गई और उनके सामने अपनी दावेदारी पेश की गई । संगठन निर्णय के बाद जिला पंचायत वार्ड एवं जनपद पंचायत वार्ड के प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा ।