दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा उर्पाजन हेतु शासन द्वारा ज्वार, बाजरा के लिए आज 22 नवम्बर 2024 से 20
दिसम्बर 2024 एवं धान उर्पाजन के लिए 2 दिसम्बर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। दतिया जिले में उर्पाजन कार्य हेतु ज्वार, बाजरे के 4 एवं धान उर्पाजन के 7 केन्द्र निर्धारित किए गए है।
शासन के निर्देशानुसार औसत अच्छी गुणवत्ता के ज्वार हेतु रूपये 3371 प्रति क्विंटल, बाजरा हेतु रूपये 2625 प्रति क्विंटल एवं धान (कॉमन) का समर्थन मूल्य रूपये 2300 प्रति क्विंटल की दर पर उपार्जित किए।
जाने के उददेश्य से आज गुरूवार को भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक सुलभ चुतर्वेदी, नीरज यादव, भूरे सिंह मीना द्वारा सभी केन्द्र प्रभारियों/कप्म्यूटर आपरेटरों एवं सर्वेयरों को गुणवत्ता संबधी परीक्षण हेतु विस्तृत मापदंडों के बारे में अवगत कराते हुए।
न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष दतिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया गया एवं औसत गुणवत्ता का ही ज्वार, बाजरा एवं धान क्रय किए जाने के निर्देश दिए गए।प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खाद्य विभाग दतिया के सहयोग से म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन दतिया द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग एमएल मालवीय, जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी यतीन्द्र कुमार जैन, जिला प्रबंधक एमपीडब्लूएलसी जेएस भदौरिया सहित संबधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं उर्पाजन केन्द्र के प्रभारी, आपरेटर तथा आरबी एसेसिएटस के सर्वेयर उपस्थित रहे।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !