पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की अधिया एवं एक बोलेरो कार जप्त की।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दोनों गिरफ्तार शुदा आरोपियों को माननीय न्या. दतिया में पेश कर जिला जेल भेजा।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में, दिनांक 07.1124 को फरियादी सिकंदर गुर्जर निवासी ग्राम सिरसा द्वारा
थाना सिविल लाइन पर ग्राम राजापुर के सत्यम राय के पिता प्रवेश राय द्वारा ग्राम सेरसा के राजेश गुर्जर को जान से मारने की नीयत से गोली चलाने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना सिविल लाइन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घायल राजेश गुर्जर की दौरान इलाज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल दिल्ली में मृत्यु हो गई।
उसी तरताम्य में दिनांक 19.11.24 को आरोपी सत्यम राय पुत्र प्रवेश राय उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर को झांसी अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज करने पर थाना लाकर आरोपी से पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की अधिया जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी प्रवेश राय निवासी ग्राम राजापुर का अपने गांव के हरि मोहन राय के खेत में छुपा है।
मुखबिर की सूचना पर से हमराह फोर्स के ग्राम राजापुर पहुंचा हरिमोहन राय ग्राम राजापुर के खेत में बने कमरों को चेक किया तो आरोपी उपस्थित मिला आरोपी प्रवेश राय पुत्र राम प्रताप राय उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर से घटना के संबंध में पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो कर क्रमांक
MP.32.C.3107 जप्त कर आरोपी को मौके पर समझ पंचान गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों गिरफ्तार शुदा आरोपियों को आज दिनांक 20.11.24 को न्यायालय दतिया पेश कर जिला जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील बनोरिया थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं हमराह फोर्स आरक्षक 663 रमन दुबे, आरक्षक 682 जितेंद्र, आरक्षक राहुल बौद्ध, आरक्षक दीपक, एवं प्रधान आरक्षक चालक दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !