दिनाँक 22/04/22जिला मुख्यालय, जिला राजगढ़
ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई l
कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़, देवेंद्र सिंह भिलाला जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है
जिले में दिनाँक 21/04/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 08 प्रकरण में 08 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :-
थाना देहात ब्यावरा से कमलाबाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, थाना पचोर से हेमाबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना भोजपुर से कनीराम सोंधिया निवासी शिवपुरा, थाना कुरावर से मिथिलेशबाई कंजर निवासी सुभाष नगर थाना कालापीपल, थाना सारंगपुर से 4 प्रकरण में बद्रीलाल अहिरवार निवासी चौडल्या, प्रकाश जाटव निवासी बिरजावाड़ी, देवेंद्र जाटव निवासी गणेश विहार कॉलोनी सारंगपुर एवं पहलाद भिलाला निवासी दिग्वाड़।
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।