जनजातीय गौरव दिवस समारोह आयोजित
राजगढ 15 नवम्बर, 2024
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती जनजातीय गौरव दिवस समारोह पर 6600 करोड़ रूपए की योजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास, वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुक्रवार को जिला जमुई, बिहार से किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की उपस्थित में किया गया।
जिसमें आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राएं, जनसमुदाय उपस्थित रहे।प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम योजना अंतर्गत जनजातीय आबादी के ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया और पेसा एक्ट और वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला ग्राम पंचायत स्तर पर 15 नवम्बर, 2024 को आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम योजना अंतर्गत राजगढ़ जिला अंतर्गत मत्स्योद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। विद्युत विभाग, आयुष विभाग द्वारा अपने मूल विभाग को प्रस्ताव भेजे गए।