राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
भोपाल। दिनांक 12 फरवरी को भोपाल मे ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली, दरअसल पिछले कुछ दिनों पहले करणी सेना ने सांविधानिक अधिकारों व आरक्षण को खत्म करने हेतु जम्बुरी मैदान मे आंदोलन कर सरकार को ज्ञापन सौंपा। और फिर अनु. जाति/जनजाति/ पिछडा व अल्पसंख्यक वर्ग मे आक्रोश फैला जो की भीम आर्मी आसपा के तत्वाधान मे चल रही सामाजिक न्याय यात्रा जिसका समापन 12 फरवरी को होने वाला था उसमें सैलाब बन कर उभरा और 12 फरवरी के चर्चे बड़ी तीव्र गति से प्रसारित होने लगे।
भीम आर्मी राजगढ़ ज़िला मुख्य प्रभारी राजकुमार आज़ाद से बातचीत मे पता चला की भीम आर्मी कि पूरी टीम केवल राजगढ़ ही नहीं अपितु पूरे मध्यप्रदेश मे घर घर जाकर सामाज को जागाने का व 12 फरवरी को भोपाल चलने का आग्रह कर रही थी। और आज भोपाल मे लाखों की संख्या मे नजारा आपके सामने है।
राजगढ़ जिले से लगभग 30 से 35 हज़ार की संख्या मे भीम आर्मी व बहुजन समाज के साथी आज भोपाल उपस्थित हुए और इसमें सारंगपुर तहसील से लगभग 7 से 8 हज़ार कि संख्या रही। बाकी सभी तहसीलो से हजारों संख्या मे बहुजन समाज के लोग भोपाल पहुंचे है। राजकुमार आज़ाद ज़िला मुख्य प्रभारी भीम आर्मी राजगढ़
देखा जाए तो ज़िला मुख्य प्रभारी राजकुमार, के साथ महिला विंग माया, बबिता,टीना,सागर, सुलोचना,उमा,एवं अन्य तथा अध्यक्ष दिनेश राजावत ज़िला उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय, हुमायु सूर्यवंशी, बृजेश मालवीय, रामेश्वर मालवीय, श्याम लाल मालवीय, ईश्वर आज़ाद, रमेश चन्द्र आज़ाद, अरुण मालवीय, विशाल, बनवारी कटारिया, शिवनारायण जांगडे, राधे जांगडे, राकेश, विक्रम आज़ाद, राजेंद्र आज़ाद, धर्मेन्द्र आजाद, दुर्गा प्रसाद मालवीय, मुकेश सोलंकी, गोकुल मालवीय, डॉ राजेश सूर्यवंशी, भगवानसिंह मालवीय, रामसिंह बामनिया, कमल वर्मा, राजेन्द्र मालवीय, पवन मेहरा, हरीश अहिरवार, राजकुमार अम्बेडकर, बलराम, रामकरण मालवीय, ब्रजमोहन मालवीय, कमल मालवीय, एवं हज़ारों साथी सुबह 9 बजे कुरावर मे एकत्रित होकर भोपाल निकले थे।
भोपाल पहुँच कर ज़िला मुख्य प्रभारी राजकुमार आज़ाद अपने लगभग 30 से 35 हज़ार साथियो के काफिले के साथ नारेबाजी कर #हमलेकेरहेंगेआजादी #हमेंचाहिए_आजादी