कबीर मिशन समाचार/पचोर/राजगढ़,
सत्येंद्र जाटव,
पचौर ! आज अंबेडकर पार्क बस स्टैंड पचोर में भीम आर्मी की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग हुई मीटिंग की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई l मुख्य अतिथि संभाग महासचिव दीपक वाल्मिक की अध्यक्षता में रखी गई l
जिसमें जयस प्रदेश महामंत्री व जिला अध्यक्ष कांग्रेस एसटी. सेल देवेंद्र सिंह भिलाला(पचोर)राजगढ़, इंजीनियर व पूर्व अध्यक्ष एससी/ एसटी एकता मिशन, संयुक्त सचिव जाटव समाज सत्येंद्र जाटव, भीम आर्मी पचोर ब्लॉक अध्यक्ष रहिद्र चौहान, संविधान बचाओ मंच तहसील उपाध्यक्ष समंदर भिलाला (सरेड़ी) आदि उपस्थित रहे l
मुख्य अतिथि दीपक वाल्मीकि ने पत्रकार वार्ता मे बताया कि जिले राजगढ़ के ब्लॉक सारंगपुर में चंद्रशेखर आजाद का आगमन होने वाला है आप सभी बहुजन युवा साथियों से निवेदन है कि आजाद भाई की सभा में तन-मन-धन से साथ देवें l
आजाद भाई का हमारे जिले में प्रथम आगमन हो रहा है यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है, मूलनिवासी शोषित पिछड़े वर्ग को जागने उनकी आवाज को बुलंद करने, उनकी आवाज उठाने के लिए हमारे आजाद भाई आज लड़ रहे हैं हमें उनको साथ देना है l
हमारे भाई का कहना है कि हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी तभी हमारा विकास होगा l जयस प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भिलाला ने कहा कि आज जागने का समय है पूरा राजगढ़ जिले का जयस संगठन भीम आर्मी के साथ हैं यह लड़ाई हमारी नहीं है, आज देश में चारों तरफ दलित व आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं कोई सुनने को तैयार नहीं है हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी और एकता दिखानी होगी तभी हमारा विकास होगा l
इंजीनियर सत्येंद्र जाटव ने कहा कि एक रोटी कम खाओ मगर अपने बच्चे-बच्चियों को पढ़ाओ आज पढ़ने का समय है समय एक बार आता है बार-बार नहीं, आप सभी साथियों को सविधान चाहिए और बाबा साहब के विचारों को फॉलो करना चाहिए l
भीम और ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र ने कहा कि वक्त बदलाव का है,बदलाव होना चाहिए l शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वहां दहाड़ेगा l आज बाबा साहब के संविधान से ही देश चल रहा है, ना की ओर से l
अंबेडकर पार्क में भारी संख्या में बहुजन समाज के युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुए सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए l एवं बहुजन मिशन को तन-मन-धन से साथ देने का वादा किया l
उपस्थित बहुजन युवा साथी मे सुस्तानी सरपंच दिलीप नट, हरिओम सौराष्ट्र, अनिकेतन सूर्यवंशी, महेश मालवीय, जयस युवा साथी कान्हा भिलाला, दीपक वर्मा, अमन रातलिया, विनोद सौराष्ट्र, पंकज मालवीय, आशीष कनौजिया, संतोष सौराष्ट्र, नीलेश सौराष्ट्र, दिनेश वर्मा, सुनील वर्मा, रोहित मालवीय,दिनेश वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा, पवन वर्मा आदि उपस्थित हुए l