नवागत कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने की विभागों की समीक्षा
जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार पर विषेष फोकस
राजगढ 16 अगस्त, 2024
जिले के नवागत कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेकर प्रत्येक विभागीय कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली श्रेष्ठ गुणवत्ता की होना चाहिए। वे प्रत्येक कार्यालय में स्वयं पहुंचकर विभागीय कार्यो की समीक्षा करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने पर विषेश जोर दिया। इस दौरान बिना अनुमति के बैठक से अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा की ऐसे अधिकारियों की खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिए कि समय-सीमा के कार्यों पर प्रत्येक विभाग विषेश ध्यान दे। समय-सीमा अंकित पत्रों का निराकरण पूरी गंभीरता से किया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई ढील न रहे। उन्होंने कहा की जल जीवन मिशन एवं जल निगम के कार्यो की खण्डस्तर पर समीक्षा की जाएगी।
जिला अस्पताल में कौन कर्मचारी कितने दिन से कहां पदस्थ है इसकी भी समीक्षा होगी। साथ ही जिला अस्पताल में बायोमैट्रिक प्रणाली से कर्मचारियों की हाजरी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने जिले में दीनदयाल रसोई, रेन बसेरा की स्थिति की भी जानकारी ली। नगरीय निकायों की कर्मचारियों के नियमित वेतन भुगतान को भी प्राथमिकता से समीक्षा में लिया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों एवं शाला त्यागी बच्चों की स्थिति एवं नि:शुल्क पाठय पुस्तक वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। शिक्षकों की वेतन वृद्धि समय पर लगने के संबंध में भी शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी को सभी सवारी वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करने एवं वाहन चालकों का नियमित हेल्थ चेकअप करवाने के लिए निर्देशित किया गया। जल संसाधन विभाग अंतर्गत जलाशयों में जल भराव की स्थिति की भी कलेक्टर ने जानकारी ली। सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत संचालित वृद्धााश्रम का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। पिछडा वर्ग अंतर्गत संचालित छात्रावासों की स्थिती एवं छात्रवृत्ति वितरण की भी जानकारी बैठक में ली गई।
लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा निर्मित शासकीय भवनों की गुणवत्ता को संतोष जनक नहीं मानते हुए कलेक्टर ने गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त कार्यालय भवन (कलेक्ट्रेट) के रख रखाव की स्थिति पर भी असंतोष व्यक्त किया। जिले में खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारी को बोर्ड परीक्षा परिणाम में अच्छे परिणाम लाने के लिए सतत प्रयास करने को कहा गया। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा अन्य विभागों की कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में बिना उचित अनुमति की अनुपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तहर सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन की अनुपस्थिती को भी वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लाने की बात कही गई।