दिव्यांगों और गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्यावरा में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए
राजगढ़ 17 जुलाई, 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन भी मन से मजबूत होते हैं। शरीर का कोई अंग कमजोर हो सकता है, लेकिन व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगों से कहा कि आप अकेले नहीं है आपका मामा आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों और गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्यावरा हैलीपैड परिसर में दिव्यांग हितग्राहियों में श्री जगदीष, श्री जसवंत सिंह, श्री प्रेम सिंह, श्री पुरूषोत्तम, श्री जगन्नाथ सिंह, श्री रघुवीर सिंह, श्री समरोज, श्री सुनील को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल वितरित की।
इस अवसर पर सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक श्री कुंवर कोठार, पूर्व विधायक श्री नारायण सिंह पंवार, श्री दिलबर यादव, श्री ज्ञानसिंह गुर्जर भी मौजूद रहें।