कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्यप्रदेश। पवन मेहरा
सारंगपुर। राजगढ़ जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिले में वृद्ध माता-पिता का पालन पोषण ना करने व घर से निकालने वाले पर कार्यवाही एवं घरेलू हिंसा पर लगाम कसने हेतु निर्देशित किया गया है ।इसी क्रम में थाना सारंगपुर पुलिस ने एसडीओपी सारंगपुर के मार्गदर्शन में वृद्ध पिता का पालन पोषण ना करने वाले और अपने ही घर से निकालकर भगा देने वाले वृद्ध फरियादी पिता के दोनों लड़के के विरुद्ध कार्रवाई की गई है ।दिनांक 09/10/22 को फरियादी नवलकिशोर माली निवासी ब्यावरा मांडू ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया। कि मै ग्राम ब्यावरा माण्डू का रहने वाला हूं, वृद्ध हूं। मेरे 02 लडके है। मेरे नाम से 03 बीघा जमीन है।
मैने दोनो लडको को 05,05 बीघा जमीन बहुत पहले उनके नाम करवा दी थी । जिसपर दोनो खेती करते है। एवं मेरी 03 बीघा जमीन पर भी दोनो खेती करते है। मैने दिनांक 01/10/22 के सुबह 07.00 बजे घर पर तबयीत खराब होने के कारण दोनो से मेरे नाम की जमीन से फसल बीमा के मुआवजे के पैसे ईलाज कराने मांगे इसी बात पर दोनो ने मुझे गंदी गंदी गालिया दी और मुझे घर से निकाल दिया और मुझे खाना पीना भी नही दे रहे है। ना मेरा ईलाज करा रहे है। मै इधर उधर भटक रहा हूँ। मै घर जाता हूं तो मुझे घर पर नही आने दे रहे दोनो बोले कि तू अगर घर पर आयेगा और पैसा मांगेगा तो जान से खत्म कर देगें।
वृद्ध फरियादि की रिपोर्ट को थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय द्वारा गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया बाद फरियादी की रिपोर्ट पर उसके दोनों लड़के कालू माली ओर कमल माली के विरुद्ध धारा 294, 506, 34 भादवि एवं 24 अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय , उप निरीक्षक सन्तोष कुमार लिटोरिया , प्रधान आरक्षक जितेंद्र भिलाला का सराहनीय योगदान रहा।