कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,
गोपाल वर्मा,
जिला प्रतनिधि,
राजगढ़ । पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा।
अभियान के तहत एस.डी.ओ.पी. नरसिंहगढ़ श्री उपेन्द्र भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर निरीक्षक मेहताब सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं मुखविर सक्रिय किए गए। दिनांक 19/09/23 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया की उसका 13 वर्ष का नाबालिक अपह्रत लड़का बिना बताए कही चला गया है जिसको उसके परिजन ने आसपास तलाश किया।
तलाश करने पर नहीं मिलने पर थाना हाजा पर रिपोर्ट किया, रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 430/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना अपह्रत बालक की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई। टीम के अथक प्रयास से भोपाल बस स्टैंड से अपह्रत नाबालिक बालक को पुलिस अभिरक्षा में लाकर थाना पर दस्तयाब किया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी मेहताब सिंह ठाकुर थाना प्रभारी कुरावर, उनि अरविंद राजपूत, सउनि बी एल मबासे, प्रआर 199 प्रदीप बैरागी, आर 1031 संदीप, आर 875 आदेश की, आर 200 लक्ष्मण महत्वपूर्ण भूमिका रही।