राजगढ 21 अगस्त, 2024
मलेरिया एवं डेंगू नियत्रंण हेतु ब्यावरा नगर पालिका परिषद एवं जिला मलेरिया कार्यालय के साथ समन्वय सहयोग हेतु एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 21 अगस्त 2024 को नगर पालिका कार्यालय के परिषद सभाकक्ष में किया गया। वाहक जनित बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत भारत शासन एवं म.प्र. शासन के आदेश व दिशा निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र ब्यावरा अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये मलेरिया एवं डेंगू नियंत्रण के लिये श्री रईस खांन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं डॉ. डी.पी. पटैल जिला मलेरिया अधिकारी की उपस्थिति में नगर पालिका के समस्त कर्मचारीगण को मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के उपाय
एवं समस्त वार्डो में निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने, कीटनाशको का नियमानुसार छिड़काव करने एवं फोगिंग करने की विधि एवं प्रत्येक वार्ड में मच्छर के लार्वो को नष्टीकरण करने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अनुसार गठित दल प्रत्येक वार्ड में 15 दिवस (पाक्षिक) के अंतराल से शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में लार्वा सर्वे, लार्वा नष्टीकरण, गन्दे पानी की नालियों में कीटनाशक का घोल एवं गन्दे पानी की नालियों में वाहनों का जला हुआ इंजन ऑयल डाल कर ऑयल फिल्मींग तकनीक से मच्छर की उत्पत्ति को नियंत्रण कर रोग नियंत्रण तथा शहरी क्षेत्र में सायंकाल फोगिंग कर मच्छरों को नष्ट करने में सहयोग करेगें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त कचरा वाहनों में जनजागरूकता के संदेश प्रचार-प्रसार मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम हेतु ऑडियों क्लीप का प्रसारण निरन्तर किया जायेगा। साथ ही समस्त शहरी क्षेत्र के जन समूह से यह अपील की गई है कि अपने घरों के आस-पास स्वच्छता बनाये रखे। कचरा कचरा वाहनों में ही डाले, नालियों में कचरा न डाले, गन्दे पानी की नालियों में अपनी गाडियों का बैकार इंजन ऑयल डालकर मक्कखी-मच्छरों के लार्वा नष्टीकरण में सहयोग प्रदान करें। भविष्य में यदि किसी घर में कन्टेनर में मच्छर के लार्वा पाये जाते हैं तब उन पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। अतः स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें। स्वास्थ्य विभाग से शहरी आषा, ए.एन.एम., मेडिकल ऑफिसर, आंगनबाडी कार्यकर्ता, के सहयोग एवं समन्वय से वाहक जनित बीमारी नियंत्रण में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्र को मलेरिया मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग करेगें उक्त कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थीयों ने शपथ ग्रहण की गई।