जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ (म. प्र.)समाचार
संचालक, राज्य सैनिक बोर्ड का झाबुआ दौरे पर 14 जनवरी 2025 को आगमन होगा
झाबुआ जनवरी, 2025। संचालक, राज्य सैनिक बोर्ड, भोपाल ब्रिगेडियर
अरुण नायर, (सेना मेडल) का झाबुआ दौरे पर 14 जनवरी 2025 को आगमन होगा। इस दौरान संचालक जिले के भूतपूर्व सैनिक, सैन्य विधवाओं और आश्रितों से सैनिक सम्मेलन में भेंट कर उनसे विभिन्न मुददों पर चर्चा करेगें और वर्तमान सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से सभी को अवगत कराएंगे। तत्पश्चात 14 जनवरी 2025 को मंदसौर/नीमच के लिए प्रस्थान करेंगें।
सभी भूतपूर्व सैनिक, सैन्य विध्वाओं और आश्रितों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में 14 जनवरी 2025, 02:00 बजे (दोपहर) कलेक्टोरेट सभा गृह झाबुआ में सैनिक सम्मेलन हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें।क्रमांक 45/45
इन्हें भी पढ़ें – बागेश्वर धाम की आगामी कथा: Best News जानिये साल 2025 में बाबा बागेश्वर धाम की आगामी कथाओं का आयोजन कहाँ कहाँ किया जायेगा
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip