मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में गुरुवार को लगभग शाम 4:00 बजे
रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिप्टी सीएमओ ने मय पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। जिससे हबड़ा तबड़ी मच गई।डिप्टी सीयमओ डॉ.आर डी के कुशवाहा एवं डॉ राकेश गुप्ता की संयुक्त टीम मय पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छापा मारा।
जांच टीम ने अंदर जाते ही सबसे पहले मेन गेट बंद करवाया उसके बाद छापामारी की कार्रवाई की अभी डॉक्टर कर्मचारी लोग मिले उनके पहुंचने से पहले ही अस्पताल में रह रहे अवांछित तत्व जो भोले भाले जनता को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा। करते है फरार हो गए
डिप्टी सीएमओ आरडी कुशवाहा एवं राकेश गुप्ता अभय सिंह आरबी सिंह रोहित मद्धेशिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहां अवांछित तत्व या दलालों को आना नहीं चाहिए आप लोग अपना काम शांतिपूर्वक से करें ड्यूटी के दौरान कोई गायब नहीं रहेगा अगर लापरवाही मिली तो आप लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारीडॉक्टर शेष कुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर आनंद प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव, डॉक्टर एसके गुप्ता, फार्मासिस्ट आरबी चौहान, शिव नारायणन चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।