जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द
राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने रामकोला में आज दिन बुधवार को रामकोला वांर्ड न 08 राजा मंदनपाल नगर में हो रहे।
कुसम्ही तिरंगा कप के टीसी मैच का फीता काटकर ब्लॉक प्रमुख संघ जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने उद्घाटन किया।
जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और नागरिक लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन में श्री सिंह लोगों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने उद्घाटन के पश्चात कहा कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य और उत्साह बढ़ता है,।
साथ ही स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।क्रिकेट खेल से इसके साथ-साथ आपसी एकता व भाईचारा माना जाता है विकास भी होता है। विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समय समूचा विश्व जैसे एक परिवार ही बन जाता है और यह क्रिकेट के खेल की एक बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर मनोज सिंह श्रीनेत रोहित सिंह , विनय सिंह, राजन कुंवर सिंह, विनोद यादव, पूर्व सभासद प्रत्याशी शिवम कुंवर सिंह, नागेन्द्र यादव, प्रमेन्द्र राव, आयोजकर्ता संदीप कुंवर सिंह, शिवम कुंवर सिंह, रामबेलाश यादव, मंजूर अली , रुस्तम खान, निरंजन शर्मा, वसीम खान, राजा यादव, इजहार अली, खिलाड़ी और ग्रामीण भी मौजूद रहे।ह