मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत में आगामी त्यौहार फागुन उत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस साल भी नगर में श्याम मित्र मंडल खाटू श्याम के बैनर तले मारवाड़ी समाज के नेतृत्व में निशान यात्रा मंगलवार को पुरानी बाजार के हनुमान मंदिर से निकाला गया
जिसका नेतृत्व खाटू श्याम मित्र मंडल के द्वारा हुआ निशान यात्रा नगर में कसया रोड़ से होते हुए पड़रौना रोड़ पुरानी बाजार से होते हुए नगर पंचायत के सामने आकाश केडिया के मकान पर शरबत लस्सी भी पीये लोग फिर झूमते नाचते श्याम भक्त खाटू श्याम मंदिर पर पहुंच कर लोगों ने अपना अपना निशान यात्रा वहां रखकर श्याम भक्तों ने खाटू श्याम बाबा से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर सरवन छापड़िया,आकाश केडिया, अपूर्वा केडिया, अंकित केडिया राजकुमार केडिया, स्वाति केजरीवाल, सोनू केजरीवाल, कमल कोहली, अमित तुलस्यान, उमा तुलस्यान, मनोज तुलस्यान, मयंक, शेखर, प्रणव गुप्ता, आलोक गोविंद राव रिंकू बाबू, अनुपम अग्रवाल, निकुंज तुलस्यान, हरिशंकर अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे।