जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर।
रामकोला/ कुशीनगर।मंगलवार को रामकोला उप नगर के कसया रोड़ पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के निकटअवैध खनन कर ले जा रहे सफेद बालू लदे ट्रक संख्या UP53 ET9344 ट्रक को नायब तहसीलदार कप्तानगंज कुन्दन वर्मा द्वारा
रोक कर जब पूछ ताछ की तो एक बड़ा खुलासा हुआ। जिस नम्बर के ट्रक पर बालू लदा वह ट्रक ही नही है और फर्जी तरीके से संख्या UP53 ET9344 पर सफेद बालू लदे ट्रक के पास गोरखपुर जिले के सफेद बालू खनन का पेपर था।
उस पर ट्रक (गाड़ी) नम्बर UP53 ET 3031 दर्ज है, साथ ही चालक के पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नही था।जब कि उस फर्जी पेपर के माध्यम से बिहार से सफेद बालू को अबैध खनन एवं ढुलाई बालू तस्करों के संगठित रूप रूप से ले लिया है,सैकड़ो सफेद बालू लदी गाड़िया मेन रोड़ पर स्थित रामकोला थाने को क्रॉस कर के ही निकल रही है। नायब तहसीलदार कुन्दन वर्मा ने फर्जी तरीके से अबैध रूप सफेद बालू लदे ट्रक थाना प्रभारी को सीज करने एवं विधिक कायर्वाही हेतु सुपुर्द कर दिया।अब देखना है कि रामकोला पुलिस के जांच में क्या आता है।
थाना अध्यक्ष रामकोला अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को सीज कर जांच किया जा रहा है।