एक अदद मंगलसूत्र का लाकेट, तीन अदद कटा पीली धातु का चैन व चोरी के अठारह सौ रुपये नकद के साथ तीन महिला गिरफ्तार।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश। रामकोला थाना पर 1 जनवरी को एक प्रार्थिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। कि वह नव वर्ष के अवसर पर रामकोला अनुसुईया मन्दिर पर दर्शन हेतु आयी हुई थी जहां किसी द्वारा उनके गले का चेन चुरा लिया गया।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामकोला पर मु0अ0सं0- 02/25 धारा 304(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 02.01.2025 को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा आदि के मदद से घटना का अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित
03 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से
1- चोरी के एक अदद मंगलसूत्र का लाकेट,
2- चोरी के तीन अदद कटा पीली धातु का चैन व मु0अ0सं0 425/24 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित चोरी के चोरी के 1,800/- रुपये नकद बरामद किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 02/25 धारा 304(2) बीएनएस में धारा 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस बढ़ोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उन लोगों से पूछ-ताछ किया गया तो महिला अभियुक्ताओं द्वारा पुछताछ में बताया गया कि ये लोग भीड़ व मेले में जाकर मौका देखकर महिलाओं के गले से चैन चुरा लेती हैं और उसे बेचकर धन अर्जित करती हैं।
उन लोगों को गिरफ्तार किया गया
।1. मन्जू देवी पत्नी महेश साकिन मीरगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्त कबीरनगर
2. सुनीता पत्नी अशोक के निवासी ग्राम मीरगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर
3. शांति देवी पत्नी विजय साकिन बंधवा थाना बखीरा जिला संत कबीर नगरअभियुक्ता
मंजू देवी का आपराधिक इतिहास
-1. मु0अ0सं0 694/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीरनगर
2. मु0अ0सं0 696/23 धारा 411/413 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर
3. मु0अ0सं0 21/23 धारा 392/411 भादवि थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
4. मु0अ0सं0 812/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी
5. मु0अ0सं0 826/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी
6. मु0अ0सं0 827/22 धारा 411/414 भादवि थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी
बरामदगी का विवरण-
1- चोरी का एक अदद मंगलसूत्र का लाकेट
2- चोरी का तीन अदद कटा पीली धातु का चैन
3- चोरी का 1,800/- रुपये नकद1 गिरफ्तारी के
अवसर पर प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार गुप्ता 2-उ0नि0 दिनेश यादव 3-म0उ0नि0 करिश्मा यादव 4-म0का0 सीता 5-का0 शिवबदन यादव 6-का0 चन्दन कुमार आदि मौजूद रहे।