आगामी नव वर्ष आने के अवसर पर त्रिवेणी चीनी मिल किसानों का बकाया गन्ना मूल्य खाते में भुगतान किया
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत में स्थित त्रिवेणी चीनी मिल जनपद में सबसे पहले पेराई शुरू करने के साथ साथ गन्ना भुगतान मूल्य कर अपने पिछले रिकर्ड को कायम रखा है।
चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र का 04 दिसंबर से 10 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य भुगतान 13 करोड़ 56 लाख रुपया किसानों के बैंक खातों में भेजा दिया है। इस आशय की जानकारी प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने दी। प्रधान प्रबंधक ने कहा कि किसान हित सर्वोपरि है।
किसान भाई ताजा साफ सुथरा ही गन्ना चीनी मिल को सप्लाई करे। उन्होंने ने अपील किया कि किसान भाई अपने गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को ही करें।
जिससे उनका बेसिक कोटा बढ़ने से आगामी वर्षों में लाभ मिल सके । प्रेस वार्ता के दौरान कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details