शाजापुर जिले के एक युवती ने कोतवाली पुलिस में आवेदन सौंपकर शिकायत की कि उसी गांव के रहने वाले युवक ने उसे शादी का झासा
देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाद में पता चला कि वह गर्भवती है और आरोपी मुकेश भी शादीशुदा है। जिसके पहले से तीन बच्चे हैं। जब युवती ने आरोपी से कहा
कि वह सबको बताएगी कि तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और युवती को जान से मारने की धमकी भी दी।
जिसकी शिकायत युवती ने कोतवाली पुलिस को की।पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।