कबीर मिशन समाचार।
नीमच। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. कनेश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री शिवकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा कुल 125.640 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब एंव बीयर कीमति 46,000 रुपये मय वाहन के जप्त की गई।
दिनांक 19.07.2023 को सउनि कैलाश राठौड थाना रतनगढ द्वारा मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा के पास ग्राम काकंरिया तलाई पर वाहन चैकिग के दौरान एक संदिग्ध महिन्द्रा कम्पनी की थार जीप क्रमांक आरजे 06 यूए 5175 की आती दिखी, जिसको घेराबन्दी कर रोका तथा उक्त जीप में अवैध रुप से परिवहन कर ले जाई जा रही 125.640 बल्क लीटर अंग्रेजी, देशी शराब एंव बीयर कुल 15 पेटी अवैध शराब मय वाहन के जप्त की जाकर आरोपीयों के विरुद्व थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 135/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ श्री शिवकुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौड, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक राहुलसिंह शक्तावत, आरक्षक कृष्णा धाकड का सराहनीय योगदान रहा ।