Kabir Mission News

Azad Awaz

रतलाम। स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए मंडल पर विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित

रतलाम। स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए मंडल पर विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित

कबीर मिशन समाचार रतलाम।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर मनाये जा रहे स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत 19 सितम्‍बर को रेलवे के विभिन्‍न कार्यालयों, कार्यस्‍थलों, रेलवे परिसरों की साफ-सफाई के साथ ही लोगों में स्‍वच्‍छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए वॉकथॉन/साइक्‍लोथॉन/मैराथन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 

इसके तहत मंडलके  रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर, दाहोद, देवास, नीमच, मंदसौर, सीहोर, डॉ. अम्‍बेडकरनगर,  कोचिंग डिपो इंदौर, लोको केयर सेंटर रतलाम, चित्‍तौड़गढ़ सहित कुल 16 लोकेशनों पर साइक्‍लोथॉन/मैराथन/ह्यूमेन चेन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में 593 से अधिक लोग सहभागी बने जिसमें मंडल के अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी, खिलाड़ी, स्‍काउट गाइड शामिल हुए ।  

रतलाम में मंडल कार्यालय रतलाम से रेलवे कॉलोनी स्थित खेलकूद मैदान तक मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें 65 से अधिक लोग शामिल हुए। पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी श्रीमती मंजुला सक्‍सेना द्वारा झंडी दिखाकर मैराथन को शुरू किया गया। कार्यक्रम में अपर मंडल रेलप्रबंधक  श्री अशफाक अहमद सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाडियों ने भाग लिया।  
खेमराज मीना
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल

About The Author

You may have missed