ज़रूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर मिलती है। अपार ख़ुशी अमित अग्रवाल युवा समाज सेवी।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट । बाल दिवस के पावन अवसर पर ज़रूरत मंद बच्चों ने रत्न मेगा मॉल में उठाया जंगल बुक फ़िल्म का लुफ़्त काफ़ी पॉपकॉर्न नूडल्स मिठाई का लिया आनंद।
शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसाई एवं युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने आज बाल दिवस के पावन अवसर पर मूक बाधिर विद्यालय के बच्चों और ज़रूरत मंद बच्चों ने रतन मेगा मॉल में जंगल बुक फ़िल्म का लुफ़्त उठाया साथ में काफ़ी, पॉपकॉर्न, नूडल्स एवं मिठाई का भी आनंद लिया समाजसेवी अमित अग्रवाल ने बताया कि आज बाल दिवस के अवसर पर गरीब
और असहाय बच्चों को मॉल घुमाने और फिल्म दिखाने का मौका मिला उन्होंने कहा कि इन ज़रूरत मंद नन्हें मुन्ने बच्चों के बीच में जो ख़ुशी और आनंद प्राप्त होता है। वह आनंद संसार में कहीं प्राप्त नहीं हो सकता गौरतलब है।
कि समाजसेवी अमित अग्रवाल लगातार समाज सेवा के कार्य में अग्रसर रहते है। फ़िल्म देखने के बाद बच्चों कि भी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और समस्त नन्हें मुन्ने बच्चों ने समाजसेवी अमित अग्रवाल जी को धन्यवाद दिया।
इन्हें भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : NEW UPDATE श्री राम कथा का आयोजन 17-21 नवंबर के बीच नेपाल में किया जायेगा !
यह भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !