योग और शिक्षा के समन्वय से प्रभावी होगा परिदृश्य: श्री परमार
आयुष मंत्री श्री परमार ने विभागीय परिदृश्य एवं कार्ययोजना की समीक्षा की
भोपाल : मंगलवार, जनवरी 9, 2024, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज मंत्रालय स्थित कक्ष में आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय विकास के परिदृश्य एवं कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों एवं राज्य सरकार के संकल्प अनुरूप विभागीय कार्ययोजनाओं पर तीव्रता से क्रियान्वयन हो।
मंत्री श्री परमार ने 100 दिन की विभागीय कार्ययोजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद पर विश्वास का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। इसके लिए आयुर्वेद को पुर्नस्थापित कराना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि योग और शिक्षा के परस्पर तालमेल से भावी परिदृश्य बेहतर और प्रभावी होगा। मंत्री श्री परमार ने अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं आयुक्त श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।