कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
शाजापुर में रविवार रात को पुलिस टीम ने मोहर्रम पर्व को लेकर एडिशनल एसपी टीएस बघेल के नेतृत्व में शहर के मुख्य क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया।
रविवार रात को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समाज जनों द्वारा चौकी धुलाई का कार्यक्रम किया जाएगा और इसी के साथ मोहर्रम पर्व की शुरुआत होगी। पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के उठना इंतजाम किए गए हैं।
एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम आयोजकों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। शहर के मुख्य क्षेत्र में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।