बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित को लेकर भाजपा कांग्रेस मे आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू है क्या ऐसे मे प्रतिमा स्थापित हो पायेगी
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित को लेकर भाजपा कांग्रेस मे आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू है क्या ऐसे मे प्रतिमा स्थापित हो पायेगी
बता दे की बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित को लेकर २८ जनवरी को भीम आर्मी व जयस के द्वारा नगर परिषद ठीकरी के सी एम ओ प्रेम वाशुरे जी को आवेदन किया था | जिसमे बताया की आज से इसके पूर्व मे कई बार मांग कर चुके है परन्तु अभी तक प्रतिमा स्थापित नहीं हो पाई
इस मांग को लेकर हमारे द्वारा आवेदन किया गया |
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित जायसवाल
मेरा कहने का मतलब ऐ था की कांग्रेस के द्वारा बिच मीटिंग मे परिषद की बैठक का बहिस्कार किया गया जिसमे बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित व ऐसे कई मुद्दे थे | इस विषय मे जब हमारे द्वारा पूछा गया की आप परिषद की बैठक मे उपस्थित थे तब उनके द्वारा बताया गया की नहीं यह हमें अध्यक्ष महोदय द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी |
नगर परिषद उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान
प्रतिमा स्थापित को लेकर हमारे द्वारा परिषद की बैठक का बहिस्कार नहीं किया और प्रतिमा स्थापित स्वीकृति नगर परिषद के एजेंडे मे बिंदु क्रमांक १४ पर है उसको अगली परिषद की बैठक मे बिंदु क्रमांक एक पर लाकर जल्द से जल्द प्रस्ताव पारित करवाएंगे | क्यूंकि हम खुद चाहते है की ठीकरी के सौन्दरयी करण मे भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा एवं पार्क का निर्माण हो जिसमे सर्वानुमति से हमारा भी हमारा एक मत है |
जिसमे कांग्रेस के पार्सद गण एवं निर्दलीय पार्सद भी उपस्थित थे