कुशल जैन पत्रकार कबीर मिशन मालनपुर, जिला-भिंड
मालनपुर-औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित एमजी रबर इंडस्टटीज प्रबंधन द्वारा कंपनी परिसर में निर्माण कराए गए नवीन मंदिर में शुक्रवार को भगवान श्री राधा कृष्ण की प्रतिमाएं विराजमान की गईl विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना एवं विधि विधान और मंत्रोउच्चारण के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई l इस अवसर पर प्लांट हेड अनिल गुप्ता के निर्देशन में भजन कीर्तनों का भी आयोजन किया गयाl
कार्यक्रम के बाद कंपनी परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों के साथ क्षेत्र के गण मान्य नागरिकों ने भी प्रसादी ग्रहण की | इस अवसर पर कंपनी के पर्सनल मैनेजर मनोज भार्गव, के एस घुरेया, प्रदीप मदुरिया, रामकुमार इत्यादि फैक्ट्री कर्मचारी अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पुण्य लाभ लिया|