कबीर मिशन समाचार पत्र,/ जिला सीहोर।
संजय सोलंकी
जिला ब्यूरो चीफ सीहोर।
जावर: 26 जनवरी 2023 को देश में हर जगह गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ऐसे ही जावर तहसील के ग्राम बिसुखेड़ी में भी 74 वा गणतंत्र बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों द्वारा पहले गांव में प्रभात फेरी निकाली गई और उसके बाद गांव के वरिष्ठ नागरिक करण सिंह पटेल ने ध्वजारोहण इसके किया उसके बाद विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी आगे गांव के अतिथियों ने अपने विचार प्रकट की और कहा कि 15 अगस्त 1947को हमारा देश अंग्रेजों से आजाद हुआ था !
इसलिए हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं और हमारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था इसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया गया आगे गांव का अतिथियों ने कहा कि आज शिक्षा बहुत जरूरी है आज हम शिक्षा ले रहे हैं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तो सिर्फ संविधान की वजह से अगर संविधान ना होता तो हमें पढ़ने का अधिकार नहीं मिलता !
आज हमारे देश में बड़े बड़े अधिकारी नेता वैज्ञानिक जो भी है संविधान की वजह से हैं जो कि भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने दिन रात मेहनत करके 2 साल 11 महीना 18 दिन में संविधान बनाकर संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया था संविधान बनने के समय संविधान में 395 अनुच्छेद 22भाग ओर 8 अनुसूची थी जो की वर्तमान में 470 अनुच्छेद 25 भाग और 12अनुसूची हैं और विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा
इस मौके पर गांव के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।