फ़तेहपुर- शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे रविवार को दूध लेने जा रहे स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मी की पुरानी रंजिश को लेकर सरे शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई! हत्या को लेकर मोहल्ले में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की बाबत परिजनों से जानकारी हासिल करने के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है. जानकारी के अनुसार आबूनगर मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय हरिओम गुप्ता स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुआ था शाम को वह दूध लेने के लिए घर से निकला था तभी बाइक सवार दो लोगों ने उसे गोली मार दी घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे भाग निकले.
परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर आए और पास पड़ोस के लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहरम मच गया सरे शाम हुई घनी आबादी के बीच हत्या को लेकर सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत पैदा हो गई.
घटना के पीछे पारिवारिक रंजिश सामने आई है पुलिस अधीक्षक ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी हैं! जो ताबड़तोड़ संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं! समाचार लिखने जाने तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.