राजगढ़ 15 जुलाई, 2024 आज से राजस्व अभियान पार्ट-2 प्रारंभ हो रहा है। सभी राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अभियान में सभी राजस्व के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने तहसीलवार नामांतरण, सीमांकन व बंटवारे के प्रकरणों की समीक्षा की। सीमांकन के 176 पेंडिग प्रकरणों का इसी सप्ताह में निराकरण करने हेतु तहसीलदारों को निर्देश दिए।
बैठक में बताया कि जिले में जल संसाधन विभाग की करोडो रूपये की परियोजनाएं चल रही है। शासन का उददेश्य यही है कि किसानों को इसका लाभ मिले, लेकिन जो लोग पाईप में तोड मोड कर रहें। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करें। यह सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार सुनिश्चित करें। ब्यावरा से कुरावर के बीच हाईवे पर चार गाडीयां रोड से गायों को हटाकर गौशालाओं को छोडे यह पशुपालन विभाग सुनिश्चित करें।
कही भी हाईवे पर गायें न दिखे यह सुनिश्चित किया जाए। सीएम राईज व मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवनों की पी.डब्ल्यू.डी. व पीएम जीएसवाय के इंजीनियर चेक कर कलेक्टर के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी सीएमओ द्वारा एक पेड मां के नाम अभियान में अच्छा कार्य किया है, लेकिन इसे और बडाएं। सभी अधिकारी व एसडीएम, तहसीलदार भी अपने कार्यालयों में अपने अधिनस्थों के साथ एक पेड मां के नाम जरूर लगाएं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री रत्नेश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ श्री गुलाब सिंह बघेल सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहें।