दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया रबी उपार्जन की तैयारी तथा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुई।रवि उपार्जन की तैयारी एवं लक्ष्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली की संभागीय समीक्षा बैठक वी सी के माध्यम से अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ग्वालियर एवं चंबल संभाग का समय 6.30 बजे निर्धारित किया गया था।
बैठक में समस्त कलेक्टरों को रबी विपणन वष 2024 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अवधि को 10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 तक बढ़ाने के निर्देश दिए ।उक्त बैठक के पश्चात कलेक्टर संदीप माकिन ने राजस्व अधिकारियों को किसान पंजीयन सत्यापन कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे उपार्जन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। ओलावृष्टि एवं जल भराव जैसे क्षेत्रों में किसानों को राहत दिए जाने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गोदाम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए उक्त समीक्षा बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन तथा जिला आपूर्ति अधिकारी एम एल मालवीय* तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।