हैण्डपंप संधारण में शिकायतों का निराकरण करने लिए जिले में 6 वाहन लगातर चलाए जा रहे है।
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आज न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेयजल संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई विदित है कि कलेक्टर द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल संबंधी शिकायतों का समय पर निराकरण करने के लिए प्रत्येक सोमवार को संबंधित अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यो की समीक्ष की जाती है।
समीक्षा बैठक में पाया गया कि लगभग 70 प्रतिशत नलजल योजना का कार्य पूर्ण चुका है वहां विधुत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है माकिन ने बताया कि नवाचार के रूप में दतिया जिले में पंचायत एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गए है जहां पेयजल संबंधी योजना के शिकायत का निराकरण किया जा रहा है।
अभी तक हैण्डपंप से संबंधित 738 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 695 का निराकरण किया जा चुका है इसी प्रकार नल जल योजना की 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 6 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है शेष शिकायतों में निराकरण की कार्यवाही