भारत बंद आंदोलन की विशाल रैली के दौरान फेसबुक में लाइव आकर दिया था गाली
गिरफ्तारी न होने पर होगा उग्र आंदोलन प्रदर्शन जल्द गिरफ्तारी की हुई मांग
पत्रकार कहते हैं एक समाज का आईना होता है सभी को लेकर एक साथ चलने के लिए होते हैं वही एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां कथित पत्रकार की कमी नहीं है पत्रकारिता का जान नहीं है परंतु अपने को पत्रकार बताने में शर्म की भी गला घोट दिया है ऐसा ही एक कथित पत्रकार उमेश तिवारी उर्फ गुड्डू है जिसे पत्रकारिता की जान तो नहीं है फर्जी तरीके से अधिमान्यता हासिल कर अपने फेसबुक पर अपने पत्रकारिता को प्रसारित करता है उसके शब्द एवं कमेंट का पढ़ लेना ऐसा लगता है। हाल ही में भारत बंद आरक्षण के विरोध में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के विरोध में बीएसपी सहित अन्य संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौपा और विशाल रैली निकाली थी
रैली शांतिपूर्वक ढंग से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रही थी तभी शिल्पी प्लाजा में कथित फेसबुक या पत्रकार उमेश तिवारी उर्फ गुड्डू फेसबुक पर लाइव होते हुए रैली में शामिल एससी एसटी अन्य पिछड़ा वर्ग को अश्लील गालियां दे रहा था।इतना ही नहीं अश्लील गालियां देने देते हुए यह कहते हुए भी सुना गया कि जो उसका कहना हो कर लो किसी से डरता नहीं है इस बात की जानकारी बीएसपी सहित रैली में शामिल अन्य संगठनों को लगी तो पलटवार न करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से एसपी विवेक सिंह से मिले और कथित पत्रकार उमेश तिवारी उर्फ गुड्डू के करतूत को प्रमाण के साथ अवगत कारण इतना ही नहीं बीएसपी के जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत करते हुए कथित फेसबुक या पत्रकार उमेश तिवारी उर्फ गुड्डू के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की बीएसपी के जिला अध्यक्ष सहित अजीत दीपंकर रामलाल पटेल उमेश चौधरी धीरेंद्र पटेल की शिकायत पर सपा के निर्देश पर अजाक थाना में कथित फेसबुक किया पत्रकार उमेश तिवारी उर्फ गुड्डू के विरुद्ध एससी एसटी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीवित कर लिया गया इस संबंध में अजाक प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार हो गया है जिसकी टीम कर गर्मियों से तलाश कर रही है
विवाद की स्थिति हो गई थी पैदा पार्टी के पदाधिकारी के सयंम का दिया परिचय
बता दे बीएसपी सहित अन्य दलों के नेताओं के मार्गदर्शन पर 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया था स्थानीय नेता और पदाधिकारी ने रीवा में विशाल रैली निकाली थी जिसमें युवाओं से लेकर अंधेर तक शामिल हुए यहां तक की महिला एवं टिया भी रैली का हिस्सा बनी थी ऐसे में शिल्पी प्लाजा के पास जैसे ही रैली आई तो कथित फेसबुक या पत्रकार उमेश तिवारी उर्फ गुड्डू मोबाइल निकाल कर फेसबुक में लाई हो गया इतना ही नहीं वही रैली के समय ही एससी-एसटी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को जाति सूचक गाली देने लगा उसकी अश्लील हरकत को सुनकर रैली में शामिल युवाओं में आक्रोश पनप गया और विवाद की स्थिति बनने लगी गमनीमत रही की रैली में शामिल बीएसपी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी ने शांति का परिचय देते हुए विवाद को हवा लगने से पहले ही शांत कर दिया और उमेश तिवारी को सबक सिखाने के लिए कानून का सहारा लेते हुए शुक्रवार के दिन एसपी से शिकायत कर उसके विरुद्ध अपराध दर्ज करवाया गया
गिरफ्तारी नहीं हुई तो बीएसपी सहित अन्य संगठन करेंगे आंदोलन
बीएसपी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी ने शांति का परिचय दिया और कानून के साथ चलने वाले लोग में से हैं यह वजह एक थी की मौके पर विवाद नहीं हुआ और ने उसकी बात सुनकर उमेश तिवारी उर्फ गुड्डू के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की निर्देश दिए वही थाना में उमेश तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो गई लेकिन यदि पुलिस उमेश तिवारी को गिरफ्तार नहीं करती तो हमारी पार्टी अन्य संगठन में शामिल अन्य संगठन के लोग विशाल रैली के साथ एसपी कार्यालय में जाकर धरने पर बैठेंगे वही एससी एसटी सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की गई है अब यह देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा अगला क्या कदम होगा।
बड़े-बड़े नेताओं के साथ हो रही है फोटो वायरल कथित पत्रकार की
कथित पत्रकार की जहां बड़े-बड़े नेताओं के साथ संबंध होने का भी कई फोटो साथ में Virval हो रही है।