कबीर मिशन समाचार प्रमोद कुमार
खबर में प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर चिकित्सालय में ग्रामीण एवं शहरी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा मलेरिया जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएमओ बालेंद्र तिवारी ब्लॉक चिकित्सक व ब्लॉक मलेरिया कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे।ब्लॉक मलेरिया कार्यालय में मलेरिया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मलेरिया के लक्षण, बचाव, उपचार की जानकारी दी गई। कार्यकर्ताओं को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम रैली आदि का आयोजन ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित किये गये। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता के साथ लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया एवं लक्षण सहित अन्य संबंधित रोगियों की बारे में जानकारी दी गई है वहीं पखवाड़े के रूप में स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया जाएगा।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बीएमओ बालेंद्र तिवारी ,डॉक्टर अखिलेश शुक्ला, विवेक तिवारी,पवन द्विवेदी ,एल एम साकेत, दीपक तिवारी, मुन्ना लाल प्रजापति कंपाउंडर, श्रीकांत मिश्रा लेखापाल पवन प्रजापति, समस्त कर्मचारी एवं आशा सुपरवाइजर एवं कर्मचारी रहे उपस्थित।