सोशल मीडिया पर चले रहे ग्रुप एडमिन भी होंगे उतने ही दोषी।
कबीर मिशन समाचार।। प्रमोद कुमार
जो लोग सोशल मीडिया पर बिना जाने और सोचे कुछ भी पोस्ट करते रहते हैं वो लोग अब सतर्क हो जाएं। जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुका है।
अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) सहित अन्य किसी भी माध्यम पर किसी भी तरह की भ्रामक, आपत्तिजनक फोटो, वीडियो या ऑडियो मैसेज डाले तो आप पर कार्रवाही होगी।दरअसल जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोशल मीडिया, वाट्सअप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना काफी भारी पड़ सकता है।
ऐसा करने पर आरोपी सहित ग्रुप एडमिन भी आरोपी बनाया जाएगा,, प्रदेश में हाल ही में हुई अप्रिय घटना को लेकर अब आगामी त्योहारों को देखते हुए सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी भड़काऊ, भ्रामक तथा आपत्तिजनक पोस्ट, मैसेज..करने वालों पर धारा 188 तथा अन्य अधिनियमों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने जारी कर दिए हैं।