दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
बड़ोंनी खंड के ग्राम मडगवां में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया। पथ संचालन निकलने से पूर्व जिला सह कार्यवाह का बौद्धिक प्राप्त हुआ।
अपने उदवोधन में कार्यवाह जी ने बताया कि संघ की स्थापना के 100 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। प्रत्येक स्वयं सेवक को समय देकर संघ कार्य में लगना चाहिए। संघ का कार्य व्यक्तिगत ना होकर समाज में होता है। समाज को सामर्थ्यवान वैभवशाली बनाना है।
जो समाज जितना वैभवशाली होगा उतना ही सामर्थ्य वान और शक्तिशाली होगा। किसी भी देश की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र के साथ-साथ समाज का संगठित होना भी जरूरी है।
पंच परिवर्तन के बारे में भी बताया गया। पथ संचलन ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर निकाला गया जहां पुष्प बरसाकर ग्रामीणों ने जगह-जगह उसका स्वागत किया।