जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश
कुशीनगर कप्तानगंज के रहने वाली रूची शुक्ला को बिहार पीसीएस में चयनित होने पर ग्राम प्रधान ने साल ओढ़ाकर कर मिठाई खिलाकर कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।
गुरुवार को सिसवा शुक्ल के ग्राम प्रधान शिव बर्धन सिंह ने बिहार पीसीएस 2024 में चयनित रुचि शुक्ला पुत्री शशि भूषण शुक्ला ग्राम सिसवा शुक्ल को साल ओढ़ाकर कर बधाइयां व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि रुचि शुक्ला की पीसीएस में चयन अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रेरणा स्वरूप है। इससे हमारे ग्राम सभा का सम्मान बढ़ा है तथा जनपद में भी उन्होंने अपना नाम रोशन किया है।
हम सभी ग्रामवासी इनके चयन पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। रूचि शुक्ला बिहार पीसीएस 2024 में 269वें रैंक से उत्तीर्ण की हैं। इनका चयन जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर हुआ है।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !